भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने चिली की सीनियर टीम को हराया

सैंटियागो (चिली)
भारतीय महिला जूनियर हॉकी टीम ने यहां चिली की सीनियर टीम को 2-0 से हराकर अपना अजेय अभियान जारी रखा। भारतीय टीम का चिली दौरे में यह पांचवां मैच था। इनमें से उसने चार में जीत दर्ज की जबकि एक मैच ड्रॉ रहा। चिली की सीनियर टीम ने पहले तीन क्वॉर्टर में कड़ी चुनौती पेश की लेकिन भारतीय टीम आखिरी क्वॉर्टर में दो गोल करने में सफल रही।


उसकी तरफ से संगीता कुमारी (48वें मिनट) और सुषमा कुमारी (56वें मिनट) ने गोल किये। पहले तीन क्वॉर्टर में दोनों टीमों को मौके मिले लेकिन उनकी रक्षापंक्ति ने बेहतरीन खेल दिखाया। भारतीय टीम दूसरे क्वॉर्टर में तब दबाव में दिखी जब चिली ने लगातार दो पेनल्टी कार्नर हासिल किये।

भारत ने तीसरे क्वॉर्टर में दबाव बनाया और 32वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया लेकिन इसका फायदा नहीं उठा पाया। इसके तीन मिनट बाद चिली की टीम भी पेनल्टी कार्नर को गोल में नहीं बदल पायी।

 

Source : Agency

12 + 2 =

Name: धीरज मिश्रा (संपादक)

M.No.: +91-96448-06360

Email: [email protected]